ITBP में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन


ITBP ASI Recruitment 2018, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स ( ITBP ) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 15 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अावेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 25 सितम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स ( ITBP ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 15
सब इंस्पेक्टर ( फार्मासिस्ट ) - 10 पद
सब इंस्पेक्टर ( लैब टेक्निशियन ) - 05 पद
वेतनमानः 29,200 - 92,300 रूपए।

शैक्षणिक योग्यताः
सब इंस्पेक्टर ( फार्मासिस्ट ) - 12वीं के साथ फार्मेंसी में डिप्लोमा या फार्मेंसी में स्नातक डिग्री।
सब इंस्पेक्टर ( लैब टेक्निशियन ) - 12वीं के साथ प्रयोगशाला तकनीशियन में डिप्लोमा या प्रयोगशाला तकनीशियन में स्नातक डिग्री।

चयन प्रक्रियाः
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए www.recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः 100 रूपए।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 25 सितम्बर 2018
ITBP ASI Recruitment 2018:
इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स ( ITBP ) में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 15 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स ( ITBP ) का परिचयः
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) भारतीय अर्ध-सैनिक बल है। इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1962 में भारत-तिब्बत सीमा की चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से रक्षा हेतु की गई थी। ये बल इस सीमा पर काराकोरम दर्रा से लिपुलेख दर्रा और भारत-नेपाल-चीन त्रिसंगम तक 2115 कि॰मी॰ की लंबाई पर फैली सीमा की रक्षा करता है। आरंभ में इसकी मात्र चार बटालियन की अनुमत थीं, जिन्हें बाद में 1976 में बल की कार्य-सीमा बढ़ाने पर 1978 में बढोत्तरी की गई।
भारत-चीन संघर्ष के उपरांत देश की उत्तरी सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 24 अक्टूबर 1962 को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपीएफ) का गठन किया गया। आईटीबीपी की शुरुआत केवल चार पलटनों के एक छोटे से दल के रूप में हुई जो अब 45 सेवा पलटनों और चार विशेषीकृत पलटनों का वृहत रूप ले चुका है। इस महीने यह बल अपने गठन के स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आईटीबीपी का मुख्य कार्य भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा और रखवाली करना, सीमा की जनता को सुरक्षा की भावना प्रदान करना, महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन और आपदा प्रबंधन आदि करना है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/itbp-assistant-sub-inspector-15-posts-recruitment-apply-online-3349484/

0/Post a Comment/Comments