RRB ग्रुप सी भर्ती : 47 लाख उम्मीदवारों ने दी परीक्षा


रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने कहा है कि ग्रुप सी की पहले स्तर की परीक्षा में 47 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि परीक्षा में कुल उपस्थिति 76.76 प्रतिशत दर्ज की गई, जो आरआरबी के लिए एक रिकॉर्ड है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए मंत्रालय ने कहा है कि हमने पहले स्तर की सीबीटी परीक्षा 47 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। परीक्षा 64 हजार 37 एएलपी और तकनीकी पदों के लिए आयोजित की गई थी। पूर्व में हुई एएलपी/तकनीकी पदों के लिए परीक्षा में 32 लाख उम्मीदवार बैठे थे और उपस्थिति 47.47 प्रतिशत रही थी।
सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के पदों के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित की गई थी। बाद के चरणों का आयोजन 10, 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। बाढ़ ग्रसित केरल के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 4 सितंबर के लिए स्थगित कर दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने मार्च में नोटिफिकेशन (सीईएन 01/2018 और सीईएन 02/2018) जारी कर 17 हजार 676 सहायक लोको पायलट और 8 हजार 829 टैक्नीशियन के पदों सहित कुल 26 हजार 502 पदों के लिए आवेदन मंगवाए थे। आवेदनों की जांच के दौरान, आरआरबी के अधिकारियों ने पाया कि इन पदों के लिए 48 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1.33 लाख आवेदन विभिन्न कारणों से अपात्र पाए गए। आरआरबी की ग्रुप डी परीक्षा सितंबर में ही आयोजित की जाएगी।
RPSC कॉलेज लेक्चरर भर्ती (हिंदी) परीक्षा 2014 का रिजल्ट जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC द्वारा कॉलेज लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2014 विषय हिंदी के परिणाम जारी कर दिए गए है। यह परिणाम लिखित और इंटरव्यू परीक्षा का है जिसके बाद अब चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जाएंगी।
RPSC कॉलेज लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2014 विषय हिंदी में 55 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में चयनित घोषित किया गया है। वहीं, इस परीक्षा के 53 अभ्यर्थियों के परिणाम कोर्ट के आदेश पर सील्ड कवर रखे गए हैं। इसके अलावा आयोग द्वारा 66 अभ्यर्थियों की आरक्षित सूची भी जारी की गई है। आयोग द्वारा इन सभी अभ्यर्थियों के रोल नंबर और कट ऑफ मार्क्स अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। इस लेक्चरर हिंदी साहित्य के कुल 69 पदों के लिए भर्ती परीक्षा और इंटरव्यू लिए गए थे।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/rrb-group-c-recruitment-over-47-lakhs-candidates-appeared-for-exam-3369638/

0/Post a Comment/Comments