BARC Work Assistant Result 2021: प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट और आंसर की जारी, यहां से करें चेक

BARC Work Assistant Result 2021: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने कार्य सहायक प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम और आंसर की जारी कर दी है। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( BARC ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट recruit.barc.gov.in. पर कार्य सहायक ( WA ) पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा का कट-ऑफ और उत्तर कुंजी जारी की है। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले और कार्य सहायक पद चरण दो के लिए चयनित उम्मीदवारों को इसकी सूचना रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी के जरिए दी जाएगी। योग्य उम्मीदवार बीएआरसी की आधिकारिक वेबसाइट recruit.barc.gov.in. पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Read More: Railway Recruitment 2021: आईटीआई पास युवाओं के लिए रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, सीधे मेरिट के आधार पर होगा चयन

भाभा परमाणु अनुसंधान ( BAEC ) केंद्र ने वर्क असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 21 फरवरी 2021 को आयोजित की थी। अब बीआरआरसी ने प्रारंभिक परीक्षा 2021 रिजल्ट और आंसर की कट ऑफ मार्क जारी कर दिया है।

कार्य सहायक के लिए कट-ऑफ मार्क

सामान्य श्रेणी - 138

ईडब्ल्यूएस - 135

ओबीसी - 134

एससी - 127

एसटी - 117

वर्क असिस्टेंट चरण-2 परीक्षा

BARC WA प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी BARC वर्क असिस्टेंट स्टेज 2 परीक्षा में शामिल होंगे। ताजा अपडेट के मुताबिक चरण दो परीक्षा के लिए डेटशीट बहुत जल्द जारी होने संभावना है।

BARC Work Assistant Result 2021: कैसे डाउनलोड करें

सबसे पहले चयनित उम्मीदवार बीएआरसी की आधिकारिक वेबसाइट - recruitment.barc.gov.in पर जाएं। संबंधित लिंक 21.02.2021 को आयोजित डब्ल्यूए/ए स्टेज 1 के परिणाम और उत्तर कुंजी पर क्लिक करें। बीएआरसी कार्य सहायक उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड करें। उत्तर जांचें और उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।

Read More: UP Metro Recruitment 2021: एमडी की पोस्ट पर जॉब पाने का सुनहरा मौका, सैलरी 3,40,000 रुपए

Web title: BARC Work Assistant Result And Answer-Key 2021 Released



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/barc-work-assistant-result-and-answer-key-2021-released-6857650/

0/Post a Comment/Comments