UBTER Staff Nurse Exam Postponed: कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ( UBTER ) ने 28 मई 2021 को प्रस्तावित परीक्षा को फिर से स्थगित कर दिया है। अब UBTER स्टाफ नर्स परीक्षा जून 2021 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। एग्जाम डेट को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है। UBTER डेट फाइनल होते ही इसकी जानकारी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ubtersn.in पर इसे अपलोड किया जाएगा। UBTER स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड भी बाद में जारी किया जाएगा।
कोरोना वायरस संक्रमण के कहर को देखते हुए अब परीक्षा अलग-अलग केंद्रो पर आयोजित किया जाएगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को 23 मई से 28 मई 2021 दौरान आधिकारिक वेबसाइट ubtersn.in जाकर स्टाफ नर्स पोर्टल में लॉग इन करके अपनी पसंद के अनुसार अपना परीक्षा केंद्र चुनने के लिए कहा गया है।
UBTER Staff Nurse Exam 2021: सभी को करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन
साथ ही UBTER की ओर से छात्रों से कहा है कि एडमिट कार्ड के साथ अपना फोटो-आईडी जरूर लाएं। इसके अलावा परीक्षा के दौरान सभी को कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। फिेलहाल, UBTER ने नई एडमिट कार्ड की तारीख और लिखित परीक्षा की तारीख अपनी वेबसाइट यानी ubter.in पर जारी कर दी है।
UBTER Staff Nurse Exam तीसरी बार स्थगित
तीसरी बार परीक्षा बता दें कि सबसे पहले UBTER की परीक्षाएं 18 अप्रैल 2021 को निर्धारित की गई थी। उसके बाद 23 मई और 28 मई तय किया गया। अब ये परीक्षा जून के पहले या दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है। UBTER परीक्षा की उत्तर कुंजी अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा जिसके लिए उम्मीदवारों को दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से सूचित किया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने 1238 रिक्तियों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे, जिनमें से 990 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए और 248 पुरुष उम्मीदवारों के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत आरक्षित हैं।
Web Title: UBTER Admit Card 2021 Postponed For Staff Nurse
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/ubter-admit-card-2021-postponed-for-staff-nurse-6858342/
एक टिप्पणी भेजें