CCI Recruitment 2021: सीसीआई में इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

CCI recruitment 2021: बीटेक और एमटेक कर चुके छात्रों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( Cement Corporation of India ) ने इंजीनियर और अधिकारी ( Engineer and officer ) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सीसीआई कुल 46 पदों पर नियुक्तियां होनी है। इनमें 29 पद इंजीनियर और 17 पोस्ट अधिकारी स्तर के लिए निकाली हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए सीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cciltd.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Read More: Saraswat Bank Recruitment 2021: प्रबंधक के पदों पर निकली भर्ती, saraswatbank.com से करें आवेदन

आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून 2021

सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( CCI ) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक निश्चित अवधि के अनुबंध के आधार पर इंजीनियर और अधिकारी के पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून 2021 है। इसके बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि चयनित युवाओं का प्रारंभिक कार्यकाल एक वर्ष का होगा जिसे प्रदर्शन के आधार पर 3 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। इन पदों के लिए आवेदन करने वले उम्मीदवारों के पास जरूरी योग्यता के साथ-साथ न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता

सीसीआई ( CCI ) में इंजीनियर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ सीए/एमबीए/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है। CCI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो सीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cciltd.in पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

इंजीनियर और ऑफिसर की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले सीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट cciltd.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। योग्यता के मुताबिक पद का चुनाव करें और और रजिस्टर करें। इसके बाद लॉग इन करें और आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें दस्तावेज़ अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।

Read More: APSSB CGL Recruitment 2021: ग्रैजुएट युवाओं के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Web Title: CCI Recruitment 2021 Apply For Engineer And Officer Posts



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/cci-recruitment-2021-apply-for-engineer-and-officer-posts-6877601/

0/Post a Comment/Comments