Bank Recruitment 2022 : 500 ऑफिसर पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी​ डिटेल

Bank Recruitment 2022 : बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOB) में सामान्य अधिकारी के पदों के लिए बंपर भर्ती निकली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 5 फरवरी, 2022 से शुरू हो रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2022 तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से संबंधित जानकारी नीचे बताई जा रहे है।

500 पदों पर होगी भर्ती
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओबी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, स्केल 2 और 3 में 500 सामान्य अधिकारी की भर्ती करने जा रहा हैं शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को 12 मार्च 2022 को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को जीडी / इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां—
बीओएम सामान्य अधिकारी पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि - 05 फरवरी, 2022
बीओएम सामान्य अधिकारी पंजीकरण की अंतिम तिथि - 22 फरवरी, 2022
बीओएम सामान्य अधिकारी परीक्षा तिथि - 12 मार्च, 2022

रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या — 500 पद
जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- II - 400
(UR-162, SC-60, ST-30, OBC-108, EWS-40)
जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- III - 100
(UR-41, SC-15, ST-7, OBC-27, EWS-10)

यह भी पढ़ें - CISF में फायरमैन कांस्टेबल के लिए बंपर भर्ती, जानिए शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा


वेतनमान
जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- II - Rs. 48170 – (1740/1) - 49910 – (1990/10) – 69810
जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- III -Rs. 63840 - (1990/5) - 73790 - (2220/2) - 78230

शैक्षिक योग्यता:
उपरोक्त पदों के लिए सभी सेमेस्टर/वर्षों (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 55%) या सीए/सीएमए/सीएफए के कुल योग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी क्षेत्र में स्नातक।

यह भी पढ़ें - रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर सीधे इंटरव्यू के जरिए हो रही भर्ती


अनुभव:
जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- II - योग्यता के बाद 3 साल का कार्य अनुभव
जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- III - योग्यता के बाद 5 साल का कार्य अनुभव

आयु सीमा:
जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- II - 25 से 35 वर्ष
जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- III - 25 से 38 वर्ष

बैंक ऑफ महाराष्ट्र जनरलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।
— होम पेज पर 'कैरियर' अनुभाग पर ऑनलाइन आवेदन करें (पंजीकरण 05-02-2022 से 22-02-2022)' पर क्लिक करें।
— आवेदन के लिए पंजीकरण करने के लिए नए पंजीकरण के लिए क्लिक करें।
— इसके बाद नाम, संपर्क, ई—मेल आईडी विवरण दर्ज करें।
— अब फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करने और फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को अपलोड करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट लेकर रख ले।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/bank-recruitment-2022-apply-online-for-500-generalist-officer-posts-7319487/

0/Post a Comment/Comments