BSSC CGL Exam 2022 : बिहार में ग्रेजुएट के लिए 2187 नौकरियां, BSSC CGL ने जारी किया नोटिस

बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बढ़िया मौका सामने आया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इस कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टेस्ट के लिए आवेदन की शुरुआत 14 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 17 मई 2022 है।

बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के इन पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट लेवल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्नातक स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए बिहार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bssc.bihar.gov.in


शैक्षणिक योग्यता


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें।


वैकेंसी डिटेल

सचिवालय सहायक- 1360 पद
प्लानिंग असिस्टेंट-125
मलेरिया इंस्पेक्टर- 74
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी- 2 पद
ऑडिटर-626 पद
कुल-2187


आयु सीमा


उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी।


आवेदन शुल्क


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 540 रुपए देने होंगे। जबकि आरक्षित श्रेणी और पीएच कैंडिडेट्स को 135 रुपए देने होंगे। विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments