BSSC 3rd CGL Main exam 2022 : 2248 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) (बीएसएससी) (BSSC) राज्य सरकार के विभिन्न विभगों के लिए 2248 पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा 2022 (Combined Graduate Level Main Examination 2022) (BSSC 3rd CGL Main 2022) का आयोजन करेगा। इसके लिए आयोग ने सीजीएल मुख्य परीखा के लिए नोटिफिकेशन और विज्ञापन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मई को जारी किया गया था।

परीक्षा शुल्क
-सामान्य, ओबीसी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी : 675 रुपए

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी) : 180 रुपए

-बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवार (चाहे वे किसी भी श्रेणी के हों) : 675 रुपए

-सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए : 180 रुपए

-राज्य की स्थायी महिला उम्मीदवार (सभी श्रेणी) : 180 रुपए

आवेदन शुल्क 6 से 26 जून तक जमा किए जा सकेंगे।

इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.gov.in या onlinebssc.com पर लॉगिन कर 27 जून (रात 11.59 बजे) तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।




0/Post a Comment/Comments