MPPSC Recruitment: मध्यप्रदेश के आयुष विभाग में निकली लेक्चरर के पदों पर भर्ती

 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली लेक्चरर के पदों पर भर्ती...। यह है आवेदन की अंतिम तिथि...।


मध्यप्रदेश के आयुष विभाग में व्याख्याता के पदों पर भर्ती निकली है। इन राजपत्रित (द्वितीय श्रेणी) पदों के लिए वेतनमान 177500 तक है। इस पद के उम्मीदवार का मुख्य कार्य अध्यापन कार्य एवं चिकित्सालयीन कार्य है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इस परीक्षा का आयोजित कर रहा है। इसके लिए एमपीपीएससी की वेबसाइट पर विज्ञापन जारी हो गया है, आनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट का अवलोकन जरूर कर लें।


व्याख्याता शालाक्य तंत्र
(Lecturer shalakya tantra)

आयुष विभाग ने व्याख्याता शालाक्य तंत्र के लिए व्याख्याता के कुल 6 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें एक पद अनारक्षित, एक एससी, दो एसटी, दो ओबीसी के लिए है। राजपत्रित (द्वितीय श्रेणी) के इस पद के लिए वेतनमान 5600-177500 तक है।

शैक्षणिक योग्यता

इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में स्नातक उपाधि या इसके समकक्ष जैसा कि भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद या भारतीय किकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग की ओर से मान्यता प्राप्त है। उपाधि का नाम BAMS एवं MD/MS (शालाक्य तंत्र) है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2023 रखी गई है।


आयु सीमा

आयु सीमा 21 साल से ऊपर और 40 साल स कम होना चाहिए। मध्यप्रदेश शासन की ओर से आयु सीमा में तीन साल की छूट भी दी जाएगी। इस प्रकार सभी अभ्यर्थी की आयु सीमा 43 साल तक होगी। आयु से संबंधित अन्य छूट के मामले में नोटिफिकेशन देखें।




आवेदन शुल्क

अभ्यर्थी यदि मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं तो उन्हें 250 रुपए शुल्क देना होगा। और यदि अभ्यर्थी मध्यप्रदेश के बाहर के हों तो उन्हें 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-6720220 पर संपर्क किया जा सकता है।

शालाक्य तंत्रः यहां देखें नोटिफिकेशन
https://mppsc.mp.gov.in/







आयुष विभाग में व्याख्याता पंचकर्म- 5 पद

आयुष विभाग में व्याख्याता पंचकर्म के 5 पदों पर यह भर्ती की जाएगी। इसमें एक पद अनारक्षित के लिए है, एक पद एससी के लिए, दो पद एसटी के लिए, एक पद ओबीसी के लिए आरक्षित रखा गया है।



व्याख्याता पंचकर्म

(Lecturer panchkarma)

आयुष विभाग ने पंचकर्म के लिए व्याख्याता के कुल 6 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें एक पद अनारक्षित, एक एससी, दो एसटी, दो ओबीसी के लिए है। राजपत्रित (द्वितीय श्रेणी) के इस पद के लिए वेतनमान 5600-177500 तक है। इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 9 अगस्त 2023 है। इसे आनलाइन भरा जाना है।

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में स्नातक उपाधि या इसके समकक्ष जैसा कि भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद या भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग की ओर से मान्यता प्राप्त है।


उपाधि का नामः BAMS एवं MD (पंचकर्म)

आयु सीमा

आयु सीमा 21 साल से ऊपर और 40 साल स कम होना चाहिए। मध्यप्रदेश शासन की ओर से आयु सीमा में तीन साल की छूट भी दी जाएगी। इस प्रकार सभी अभ्यर्थी की आयु सीमा 43 साल तक होगी। आयु से संबंधित अन्य छूट के मामले में नोटिफिकेशन देखें। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन mppsc.mp.gov.in और mponline.gov.in पर भरे जा सकते हैं।


आवेदन शुल्क

अभ्यर्थी यदि मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं तो उन्हें 250 रुपए शुल्क देना होगा। और यदि अभ्यर्थी मध्यप्रदेश के बाहर के हों तो उन्हें 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-6720220 पर संपर्क किया जा सकता है।


0/Post a Comment/Comments