SSC CHSL Result: एसएससी ने 10+2 का अडिशनल रिजल्ट किया जारी, यहां से करें डाउनलोड

SSC CHSL Tier I 2022 additional result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की एग्जाम 2022 टियर-1 का अडिशनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने SSC संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) एग्जाम दी है और 19 मई को जारी रिजल्ट में सिलेक्शन नहीं हुआ तो वे आज जारी किये गए रिजल्ट को देख सकते हैं। कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं। संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की एग्जाम, 2022 के टियर- I का परिणाम 19 मई को घोषित किया गया था। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से 19 मई को जारी रिजल्ट के अनुसार 40224 कैंडिडेटों को एलडीसी / जेएसए / जेपीए के पद के लिए टीयर -2 के टाईंग टेस्ट में उपस्थित होने के लिए चुना गया है। इसके अलावा, संलग्न सूची-द्वितीय के अनुसार, डीईओ के पद के लिए डीईएसटी में उपस्थित होने के लिए 520 कैंडिडेटों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

 

19 मई को जारी हुआ था मैं रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आधिकारिक तौर पर 19 मई 2023 को एसएससी सीएचएसएल टियर 1 2023 का परिणाम जारी कर दिया था। यह एग्जाम 9 मार्च से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। जिन कैंडिडेटों ने एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर 1 एग्जाम के लिए पास कर ली है, वे अब अगले चरण में जाएंगे, जो कि एसएससी सीएचएसएल टियर 2 एग्जाम में होंगे। जिन्होंने टीयर 1 एग्जाम को सफलतापूर्वक पास कर लिया है और उन्हें आगामी टीयर 2 एग्जाम के लिए अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए।

SSC CHSL Tier I 2022 Additional Result - यहां क्लिक करें

bheed.jpg


एसएससी ने 10+2 का अडिशनल रिजल्ट कैसे करें चेक ?

1. रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर, परिणाम टैब पर फिर सीएचएसएल पर क्लिक करें।
3. इसके बाद, "संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की एग्जाम (टियर- I), 2022 - टियर- II रिजल्ट पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ ओपन खुल जाएगी।
5. परिणाम की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे लें।


0/Post a Comment/Comments